लोक कल्याण मेले का उद्घाटन

पालिका चेयरमैन फात्मा रज़ा ने किया शुभारंभ, बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़

बदायूं। नगर पालिका परिषद में आज पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने फीता काटकर लोक कल्याण मेले का उद्घाटन किया। मेले में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिन पर लोगों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, स्वरोज़गार, छात्रवृत्ति, स्वच्छता अभियान और महिला कल्याण योजनाएं प्रमुख रहीं। अधिकारियों ने लाभार्थियों को मौके पर ही आवेदन की प्रक्रिया समझाई।

पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा कि, “लोक कल्याण मेले का उद्देश्य है कि हर नागरिक तक योजनाओं की जानकारी पहुंचे और वे सीधे तौर पर लाभ उठा सकें।”

लोगों ने भी इस पहल की सराहना की। साहूकारा मोहल्ले की निवासी आरती ने कहा कि, “पहले हमें योजनाओं की जानकारी नहीं मिलती थी, लेकिन अब सब कुछ एक ही स्थान पर मिल रहा है।” वहीं प्रतिभागी गुड़िया देवी ने कहा कि, “आवास योजना और पेंशन योजना की जानकारी मिलने से हमें बड़ी राहत मिली है।”

अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि, “इन शिविरों का उद्देश्य योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना और पात्र लाभार्थियों को चयनित कर सीधे लाभ दिलाना है। इसके माध्यम से पात्र लोग प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, उज्ज्वला योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाओं से लाभान्वित होंगे।”

मेले में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने भागीदारी की और विभागीय अधिकारियों से सवाल-जवाब कर जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर सभासद नवेद, मनोज कश्यप, छोटा, मुशाहिद मुशाईद, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, राजेन्द्र सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, शरीफ अहमद, रजनेश चन्द्र, महेश बाबू, निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना, नवैद इकबाल गनी, मनोज सक्सेना, राकेश सोनकर, सुमित सिंह, मनोज सोनकर, इमरान समेत पालिका के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।


 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *