
बदायूँ। श्रीराम बारात के अवसर पर मढ़ई चौक पर स्वागत कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने पुष्प वर्षा कर झांकियों और बारात का भव्य स्वागत किया।
बारात के आगमन पर नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ की गईं। जिन मार्गों से बारात निकाली गई, वहाँ रेड कारपेट मेटिंग बिछाई गई, सफाई अभियान चलाया गया और चूना डलवाया गया। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा द्वारा कराए गए इन प्रबंधों की सराहना लोगों ने खुले दिल से की।

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने अपने कार्यकाल में राम बारात मार्ग पर मैटिंग डालने की परंपरा शुरू कराई थी, जो आज भी कायम है। इस परंपरा की प्रशंसा सभी ने की।
नगर पालिका द्वारा कई दिनों से तैयारियाँ की जा रही थीं। सुबह से ही कर्मचारियों ने बारात मार्ग की विशेष सफाई की, गड्ढों को भरा, चौराहों व मंदिरों पर चूने का छिड़काव किया और स्ट्रीट लाइट व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की।
स्वागत कैम्प में सभासद गिरीश शुक्ला, अनवर खाँ, मोहित सक्सेना, अबरार, नवेद, बब्लू, कौसर अली, अधीक्षक खालिद अली, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, लिपिक सचिन सक्सेना व नवेद इकबाल गनी समेत नगर पालिका का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

शकील भारती संवाददाता