बदायूँ। ज़िले की उझानी कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पत्रकार अंकित चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह मुकदमा मोहित शर्मा के नाम से लिखा गया, जबकि मोहित शर्मा ने साफ कह दिया है कि उन्होंने ऐसी कोई शिकायत दर्ज ही नहीं कराई।
मोहित शर्मा सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एक प्रार्थना पत्र देकर स्पष्ट किया कि उन्होंने अंकित पत्रकार के खिलाफ न तो कोई शिकायत की है और न ही मुकदमा दर्ज कराया है।
अब सवाल यह उठता है कि बिना शिकायतकर्ता की सहमति और जानकारी के, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कैसे कर लिया? यह पूरा मामला उझानी पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
अंकित चौहान ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व खनन माफिया के खिलाफ खबर प्रकाशित की थी के इलाके में लगातार खनन हो रहा है जिसको लेकर पुलिस अंकित चौहान से नाराज थी इसलिए पुलिस ने अंकित चौहान के खिलाफ फर्जी मुकदमे लगाए फिलहाल यह जांच का विषय है।

शकील भारती संवाददाता