
बदायूं, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी की 1500 करोड़ रुपये की राशि जारी की। इसका सीधा प्रसारण बदायूं कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ, जहां जनपद के 3.77 लाख लाभार्थियों को 21 करोड़ से अधिक की सब्सिडी मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि यह सब्सिडी दीपावली पर सरकार की ओर से जनता को दिया गया उपहार है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने जानकारी दी कि बदायूं जिले के 3.77 लाख उज्जवला लाभार्थियों को प्रत्येक सिलेंडर रिफिल पर कुल ₹894.48 में से ₹335.40 केंद्र और ₹559.58 राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में देती है, जिससे लाभार्थियों को सिलेंडर लगभग निशुल्क प्राप्त होता है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, विधायक महेश चंद्र गुप्ता, हरीश शाक्य, शारदेंदु पाठक, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
शकील भारती संवाददाता