सब्सिडी के साथ लें प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ – बिजली बिल होगा शून्य

तारीख: 29 अक्टूबर

बदायूं। परियोजना अधिकारी नेडा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत देशभर में 1 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 25 लाख सोलर रूफटॉप स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद बदायूं में अब तक 721 उपभोक्ताओं ने अपने घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप लगवाए हैं।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप लगाने पर भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा अधिकतम ₹1,08,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है। सोलर रूफटॉप लगवाने से उपभोक्ताओं का बिजली बिल काफी कम या शून्य हो जाता है। यह सब्सिडी केवल यूपीनेडा विभाग में इम्पैनल्ड वेंडर्स के माध्यम से सोलर पैनल लगवाने पर ही दी जाएगी।

जनपद बदायूं में पीएम सूर्यघर योजना हेतु इम्पैनल्ड वेंडर्स में — वेदांता इंटरप्राइजेज, बालाजी कंपनी एंड सप्लायर्स, सहयोग इंटरप्राइजेज, न्यू भारत इलेक्ट्रिकल्स, सूर्या बैटरी नमन टेक्नोलॉजी एंड कंस्ट्रक्शन, राधावल्लभ इंटरप्राइजेज, एम.बी. दीक्षित, जोया ऑटो इंटरप्राइजेज, संदीप कुमार, राजा अक्षय ऊर्जा शॉप, नोवा सोलर, ए.एस.एम. गोल्डन विजन तनुपम ट्रेडर्स, सम्राट सोलर और एस.बी. इंटरप्राइजेज शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी इम्पैनल्ड वेंडर, विद्युत विभाग या परियोजना अधिकारी कार्यालय (विकास भवन, कक्ष संख्या 301) से संपर्क कर सकते हैं।

योजना के अंतर्गत कार्य करने के इच्छुक नागरिक https://upnedasolarrooftopportal.com पर विभाग में अपना इम्पैनलमेंट करा सकते हैं। इसके लिए कंपनी/फर्म का पंजीकरण प्रमाणपत्र, जीएसटी प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, घोषणा पत्र (₹100 के स्टांप पेपर पर), अधिकृत पत्र (कंपनी के लेटरहेड पर) और ₹2.5 लाख की परफॉर्मेंस बैंक गारंटी (5 वर्ष के लिए मान्य) आवश्यक है।

संवददाता: शकील भारती, 

 

 

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *