बदायूँ।यातायात माह नवंबर के तहत बदायूं यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान टीएसआई नासिर हुसैन ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग को जीवन रक्षक बताया और कहा कि सड़क पर सावधानी और नियमों का पालन ही सुरक्षित यात्रा की सबसे बड़ी गारंटी है।
टीएसआई नासिर हुसैन ने यह भी कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक है कि हर नागरिक यातायात नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।
