दिल्ली घटना के शहीदों को कैंडल जलाकर  भावभीनी श्रद्धांजलि

दिल्ली धमाके के जिम्मेदार लोगों को मिले कड़ी सजा : ख़िज़र अहमद
घटना बेहद दर्दनाक और अमानवीय : शम्स
दिल्ली की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : सी.पी. सिंह

बदायूं।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति, लखनऊ की इकाई ज़िला अपराध निरोधक कमेटी, बदायूं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को छोटे सरकार रोड स्थित हज़रत सह विलायत गेट के पास एकत्र होकर दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट की घटना की कड़ी निंदा की।
सभी ने मोमबत्तियां जलाकर घटना में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

ज़िला सचिव एवं पदेन जेल उप निरीक्षक मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है। उन्होंने इस घटना को बेहद दर्दनाक और अमानवीय बताते हुए कहा कि अब हम सभी को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने समिति के सदस्यों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत समिति या पुलिस को दें।

ज़िला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद ख़िज़र अहमद ने कहा कि इस धमाके के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।

उपसचिव एवं पूर्व प्रधानाचार्य सी.पी. सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ऐसे तत्व जो समाज में नफरत और जहर घोलकर लोगों को हिंसा के लिए भड़काते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई आवश्यक है।

वरिष्ठ सदस्य राम औतार मिश्रा ने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से शांति और एकजुटता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि – हम सभी एक हैं, और देश की प्रगति एवं शांति के लिए एकजुट रहना ही हमारी ताकत है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

संचालन अहमद नबी उर्फ भाई भाई ने किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स, मोहम्मद ख़िज़र अहमद, सी.पी. सिंह, अंसार अली उर्फ गुड्डू, मीडिया प्रभारी इंतज़ार हुसैन, हाजी इमरान खान, राम औतार मिश्रा, आदिल हुसैन ज़करिया, तारिक अब्दुल्लाह, जबींदराज और शरीफ भाई सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *