सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, लोगों को बताए गए यातायात नियम

बदायूं। नवादा पुलिस चौकी के पास रविवार को आरटीएम सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट के तत्वावधान में एक विस्तृत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लगाना था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीएसआई नासिर हुसैन ने भाग लिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों, बाइक सवारों एवं राहगीरों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन है

टीएसआई नासिर हुसैन ने मौके पर ही उन बाइक सवारों को रोका जो बिना हेलमेट के चल रहे थे। उन्हें तुरंत हेलमेट उपलब्ध कराए गए और यह संदेश दिया गया कि—
“अपनी ज़िंदगी अनमोल है, इसलिए हर सफर से पहले हेलमेट अवश्य पहनें।”

उन्होंने यह भी बताया कि यातायात विभाग द्वारा पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्कूलों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। इस दौरान लोगों को सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने के ख़तरे, और शराब पीकर गाड़ी चलाने की गंभीरता के बारे में भी समझाया जा रहा है।

कार्यक्रम में विशेष पहल करते हुए टीएसआई नासिर हुसैन ने हेलमेट पहनकर चलने वाले जिम्मेदार वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने के लिए ऐसे जिम्मेदार लोगों को प्रोत्साहित करना ज़रूरी है ताकि दूसरे लोग भी प्रेरित हों।

अभियान का मुख्य लक्ष्य जिले में सड़क हादसों की संख्या घटाना और नागरिकों में सुरक्षित यातायात की आदतें विकसित कराना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता देखी गई, और सभी ने इस पहल की सराहना की।


शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *