
बदायूंँ। समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मोहम्मद याकूब सैफ़ी ने सैफई पहुँचकर वरिष्ठ नेताओं से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने बदायूं में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विस्तृत चर्चा की।
याकूब सैफ़ी ने कहा कि बदायूं में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो अशिक्षित हैं या तकनीकी जानकारी नहीं रखते। ऐसे लोगों के लिए SIR फार्म भरना बेहद कठिन साबित हो रहा है। उन्हें फार्म में डाटा अपलोड करने और संबंधित प्रक्रिया को समझने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि कई नागरिक ऐसे हैं जिनका नाम 2003 की वोटर लिस्ट में दर्ज था, लेकिन जब वे ऑनलाइन सत्यापन कराते हैं तो उनका नाम वेबसाइट पर दिखाई नहीं देता। इस कारण उन्हें लगातार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर भी उनकी नेताओं के साथ राजनीतिक चर्चा हुई। सैफई दौरे के दौरान याकूब सैफ़ी ने एक परिवारिक शादी समारोह में भी सहभागिता निभाई।
मोहम्मद याकूब सैफ़ी समाजवादी पार्टी के ईमानदार और सक्रिय सिपाही माने जाते हैं। वे बदायूं सांसद आदित्य यादव और आज़मगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव के करीबी समर्थकों में गिने जाते हैं तथा हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
अंत में, उन्होंने वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को बदायूं एवं इटावा जनपद का SIR प्रभारी बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
शकील भारती संवाददाता