
दो सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
बदायूँ। 19 दिसंबर
थाना कोतवाली बदायूँ पुलिस ने सर्राफा बाजार में हुई सोने की चैन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दो सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
वादी मोहित कुमार गुप्ता पुत्र चन्द्र प्रकाश गुप्ता, निवासी पक्का ताल, विद्या कृष्णा नगर, थाना सिविल लाइन, जनपद बदायूँ की सर्राफा दुकान मैसर्स जुगल किशोर पहलादी लाल हलवाई चौक, सर्राफा बाजार में स्थित है।
28 नवंबर 2025 को लगभग 11:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति सोने की चैन खरीदने के बहाने दुकान पर आया और चैन देखने के दौरान तीन सोने की चैन चोरी कर फरार हो गया।
इस संबंध में थाना कोतवाली बदायूँ पर मु0अ0सं0 293/25, धारा 305 बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस तत्परता दिखाते हुए की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बदायूँ की अगुवाई में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त की पहचान देवेन्द्र पुत्र नत्थू लाल, निवासी बिहारीपुर की गोटिया, थाना कुंवरगांव, जनपद बदायूँ के रूप में हुई। अभियुक्त दिनांक 05 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय में उपस्थित हुआ।
12 दिसंबर 2025 को पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर एक सोने की चैन बरामद की गई।
दूसरे अभियुक्त की भी गिरफ्तारी कर दी गई है
शेष बची दो सोने की चैन के संबंध में 19 दिसंबर 2025 को अभियुक्त पन्ना लाल पुत्र स्व. इतवारी लाल, निवासी ग्राम भवानीपुर, थाना उझानी, जनपद बदायूँ को मुखबिर की सूचना पर बाईपास काशीराम आश्रम चौराहे से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल से चैन बेचने जा रहा था।
अभियुक्त के कब्जे से दो सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP 24 AW 7292) बरामद की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
पन्ना लाल पुत्र स्व. इतवारी लाल
1. मु0अ0सं0 293/2025, धारा 305 / 317(2) / 3(5) बीएनएस
बरामदगी का विवरण
• 02 सोने की चैन
• 01 मोटरसाइकिल (UP 24 AW 7292)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 अशोक कुमार – थाना कोतवाली बदायूँ
2. उ0नि0 बाबू खां
3. का0 347 सुशील कुमार
4. का0 561 गवेन्द्र सिंह
शकील भारती संवाददाता