
बदायूँ। “आगाज़” (द वॉइस ऑफ यूथ) के एक शिष्टमंडल ने आज जिलाधिकारी के नाम से एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती रितु पुनिया को दिया गया जिसमें शहर के किसी एक चौराहे या नवनियुक्त बनने वाले ऑडिटोरियम को उनके नाम से कराए जाने की मांग की

संस्था के संस्थापक आमिर सुल्तानी ने कहा कि शकील बदायूनी जैसी शख्सियत सदियों में पैदा होती है उनका लिखा हुआ गीत “इंसाफ़ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल कर” हमेशा प्रासंगिक रहेगा इसको सुनकर नौनिहालों के मन में देश प्रेम के अंकुर फूटते हैं इसी तरह “अपनी आजादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं” गीत भी अमर है उन्होंने कहा शकील बदायूनी ने लगभग 100 सुपरहिट फिल्मों में गीत लिखे हैं और 8 बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड हासिल किया।
संस्था सदस्य नितिन गुप्ता ने कहा ऐसी प्रतिभा को उसी के शहर ने कुछ नहीं दिया शहर में शकील बदायूनी के नाम से एक ऑडिटोरियम या एक चौराहा होना चाहिए यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सलीमुद्दीन एडवोकेट ने कहा की शकील साहब ने बदायूं का नाम विश्व पटल तक पहुंचाया इसके लिए तमाम बदायूं वासी हमेशा उनके ऋणी रहेंगे
इस मौके पर वीरेंद्र जाटव,दीवा हसीब,शाहबाज हुसैन,अंबर शब्बीर,नितिन गुप्ता, सालिम रियाज,ऐसन जमील सिद्दीकी, आदि मौजूद रहे।