चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव बदायूं क्लब में होगा आयोजित

बदायूँ ।क्लब में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा सात दिवसीय जश्न-ए-आज़ादी

बदायूं क्लब, बदायूं में इस वर्ष आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेेश होने पर देश भर में मनाये जा रहे  ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत स्वतन्त्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक बदायूं क्लब, बदायूं में ‘जश्न-ए-आज़ादी’’ के भव्य आयोजन उल्लास के साथ मनाया जायेगा। कोविड प्राटोकाल के अनुसार आयोजन की संक्षित में प्रत्येक दिन स्वतन्त्रता संग्राम एवं शहीदों के सम्मान में विविध प्रकार के आयोजन होगंे। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये क्लब के सचिव डॉ.

अक्षत अशेष एवं सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार, 9 अगस्त 2021 प्रातः 9 बजे कलैक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर अमर शहीदों के सम्मान में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। मंगलवार, 10 अगस्त 2021 को सांय 5 बजे से बदायूं क्लब में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता (विषय: एकता एवं अखण्डता) होगी, बुद्धवार, 11 अगस्त 2021 सांय 5 बजे पोस्टर एवं क्विज़ प्रतियोगिता (भारत का स्वतंत्रता संग्राम), गुरुवार, 12 अगस्त 2021 सांय 5 बजे भाषण प्रतियोगिता (वर्तमान समय में स्वतन्त्रता का अर्थ), शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 सांय 5 बजे देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों की गायन प्रतियोगिता, शनिवार, 14 अगस्त 2021 सांय 5 बजे एक शाम शहीदों के नाम काव्य संध्या आयोजित होगी। सभी प्रतियोगितायें बदायूं क्लब में आयोजित होंगी। रविवार, 15 अगस्त 2021 पूर्वान्ह 11 बजे विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया जायेगा। बदायूं क्लब, बदायूं के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम तीन-तीन छात्र/छात्रायें सहभागिता कर सकेंगे। विजयी प्रतियोगियों को अंतिम दिवस पुरुस्कृत किया जायेगा। पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को कार्ड शीट क्लब द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी, कला, रंगोली एवं मेंहदी से सम्बन्धित अन्य सामग्री प्रतियोगियों को लानी होगी, भाषण प्रतियोगिता की समय सीमा 5 मिनट एवं रंगोली, मेंहदी व पोस्टर प्रतियोगिता की समय सीमा 1 घण्टा रहेगी। प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों को निर्धारित समय सीमा से 30 मिनट पूर्व मास्क पहनकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। सभी प्रतियोगितायें कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए समस्त व्यवस्थाओं के साथ की जायेंगी।

(डॉ. अक्षत अशेष)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *