
बदायूँ। भारत का नाम विश्व में शुशोभित करने व गोल्ड मेडल जीतने पर बदायू यूथ ने बदायू पब्लिक स्कूल में मिष्ठान वितरण किया
इस मौक़े पर प्रबंधक इस्लामियॉ इन्टर कालेज खिसाल उद्दीन ने कहा की देश में आज जो ख़ुशी का माहौल है जन जन आज गोल्ड मेडल जीतने की ख़ुशी मना रहा है अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि इस प्रकार के मेडल जीतने से देश की छिपी हुई प्रतिभा पर विशेष दृष्टि रखने की आवश्यकता है देश में तमाम खिलाड़ी जो विश्व स्तर पर नाम रौशन कर सकते है लेकिन उनको अवसर नहीं मिल पाता है हमें चाहिये कि उन प्रतिभागियों को मौक़ा मिलना चाहिए, बदायू यूथ की ओर से तमाम युवाओ असग़र गाजी, मु० शोएब , क़ादिर अन्सारी, इस्लाम मु०,मुशारारिब खान, शफीउल हसन, आसिफ पठान , रेहान अन्सारी, फ़िदा, राजकुमार आदि रहे।