
बदायूँ। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार रीजनल आउटरीच ब्यूरो के तत्वधान में शेखूपुर एवं ग्राम पंचायत मीरा सराय में तालिब हुसैन सुल्तानी एंड पार्टी ने अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसमें अमर शहीदों और हिंदू मुस्लिम एकता के ऊपर कव्वाली प्रस्तुत की गई कव्वाल गायकों ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया कव्वाल हजरत ने पढ़ा “बहे खून मेरा चमन के लिए मेरी जान जाए वतन के लिए” और सभी लोगों ने कलाकारों की वाहवाही की इस मौके पर अहमद परवेज,अनुज प्रताप सिंह,आदिल सुल्तानी,रिफाकत सुल्तानी आदि लोग मौजूद रहे।