बदायूं। में नगर निकाय चुनाव की तैयारी में अध्यक्ष पद व सभासद पद के लिए सभी प्रत्याशी प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। एआई एम आईएम के जिला अध्यक्ष अनीश अहमद ने अपनी पार्टी से उसहैत मे नगर अध्यक्ष पद पर जाबिर खान को बनाया था जावेद खान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व चेयरमैन नवाव हसन को पकड़ी बांध कर समर्थन दिया था AlMIM पार्टी के जिला अध्यक्ष अनीश अहमद ने कहां की नगर अध्यक्ष ने पार्टी में रहते हुए दूसरी लोगों को समर्थन दीया था इन गतिविधियों को देखते हुए
कस्बा उसहैत में पार्टी की तरफ से किसी को कोई भी समर्थन नहीं दिया गया है। पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा पार्टी के खिलाफ गलत गतिबिधि पाई गई हैं। इसलिए कस्बा उसहैत की सम्पूर्ण कार्यकारणी निष्कासित की जाती है ।