बदायूँ। 11 जून दिन शनिवार को हज़रत शाह सकलैन एकेडमी के जानिव से एलान किया जात कि 11 जून को प्रदर्शन किया जाएगा जो निरस्त कर दिया गया है। खबर जिला प्रशासन को लगी तो जिला प्रशासन ने एकेडमी के कार्यालय छोटे सरकार रोड स्थित पर पहुंच कर हज़रत मुंताखब मियां साहब की सरपरस्ती मैं प्रशासन के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए इन दोनो गुस्ताखे रसूल की गिरफ्तारी की
मांग की सदर अली फरशोरी ने कहा मुल्क का अमन भाई चारा कायम रहे और ऐसे अराजक तत्व को जल्द से जल्द गिफ्तार किया जाए जिससे मुल्क मे अमनो अमन कायम रहे।।
इस मौके पर जामा मस्जिद शमशी बदायूं के पूर्व इमाम कारी अब्दे रसूल साहब ,अली फरशोरी ,तौसीफ ख़ान ,बदरे आलम ,ऑफिस इंचार्ज अख्तर हुसैन मौजूद रहे।