पिता का नाम श्री अरशद नि०मो० नागिन टीला कबूलपुरा थाना कोतवाली बदायूँ स्थायी पता कस्बा व थाना घुरना बाजार जिला अररिया (बिहार))
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है
कि दिनाँक 21.06.23 को समय 05:00 बजे साय अशींन पुत्री श्री अरशद निवासी वर्तमान पता मौ० नागिन टीला कबूलपुरा थाना कोतवाली जनपद बदायूँ जो घर से कहीं चली गई है। जो अभी तक तलाश करने पर नही मिली इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 281/ 23 धारा 383 आईपीसी में पंजीकृत है । यदि उपरोक्त गुमशुदा बच्ची के सम्बन्ध में किसी को कोई भी जानकारी मिले तो इसकी सूचना उपरोक्त मोबाइल नम्बर पर देने की कृपा करें।