बदायूं। 25 नवंबर पीसीसी सदस्य व का,वाहक शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मिया के नेतृत्व में आज दरगाह बड़े सरकार से गायब हुए 9 वर्ष के बालक की बरामदी को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी जहां पुलिस के समस्त अधिकारी मेला का कोडा में पहुंचे हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में जन शिकायत प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया पत्र में लखीमपुर खीरी जिले के सुशील कुमार अपने परिवार के साथ दरगाह पर लगभग चार-पांच माह से यहां रह रहे हैं दिनांक 21 नवंबर को उनका बेटा अचानक कहीं गायब हो गया दरगाह के आसपास कई रिश्तेदारियों में फोन द्वारा संपर्क कर पता किया गया परंतु कोई पता नहीं चला 22 नवंबर को सदर कोतवाली
में एक प्रार्थना पत्र भी इनके द्वारा दिया गया परंतु कोई पुलिसकर्मी इस प्रकरण की जांच करने को नहीं आया पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है पीड़ित परिवार ने शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां को फोन द्वारा बताया कि हमारा बेटा गायब हो गया है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां अपने साथियों के साथ आज पीड़ित पक्ष को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे जहां कोई पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थे बताया गया कि ककोड़ा मेला में
पुलिस व्यस्त है तदुपरांत जन शिकायत प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र दिया और कार्रवाई करने की मांग की इस मौके पर प्रदेश सचिव सैयद जाविर जैदी शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद वसीम अली खान शहर सचिव जावेद मिर्जा शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी अध्यक्ष रईस अहमद फारूकी उपाध्यक्ष आलोक जोशी संजय कश्यप मोहम्मद अली व पीड़ित परिवार आदि लोग मौजूद रहे।