बदायूं। पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर कल बदायूं में आएंगे इसकी जानकारी देते हुए पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष सलीम खान कादरी ने बताया कि कल संजय गुर्जर 2:00 बजे उनके निवास स्थान मौ. सोथा पुलिस चौकी के सामने पहुंचेंगे उसके बाद पार्टी की नीतियों के बारे में चर्चा करेंगे फिर पत्रकारों से प्रेस वार्ता 2:30 वजे करेंगे।