
बहजोई। बुलन्दशहर में अभाविप की प्रान्त की समीक्षा बैठक में बहजोई के राम वार्ष्णेय को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा प्रकल्प का प्रांतीय संयोजक घोषित किया गया। राम वार्ष्णेय ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुझे प्रान्त संयोजक का महत्वपूर्ण दायित्व दिया है। विद्यार्थी जीवन में रहते हुये सेवा कार्यो में अपना योगदान हम सभी युवा विद्यार्थियों में रहना चाहिए, राष्ट्र की सेवा का भाव जगाकर हमें सृजन मार्ग पर बढ़ते जाना है। विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों में हमेशा ज्ञान, शील और एकता के बल पर युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण करने का कार्य करती है।
शकील भारत ब्यूरो चीफ



