बदायूं। शहर कोतवाली क्षेत्र के अलहम्द मैरिज लॉन में कल गणतंत्र दिवस की रात डांस पार्टी हो रही थी।।बार बलाये अश्लील डांस करते हुए ठुमके लगा रही थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा तो मौके से करीब 33 लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनमें चार लड़कियां और 29 पुरुषों को पकड़ा गया। पुलिस की जांच में बिना परमिशन के डांस पार्टी संचालित होते पाई गई।जिसने युवतियों द्वारा छोटे वस्त्र पहनकर अश्लील नृत्य किया जा रहा था।
मामला शहर के अलहम्द मैरिज लान का है। जहां से रात्रि करीब 11 बजे सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यहां बिना अनुमति के डांस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे चार युवतियों द्वारा छोटे वस्त्र पहनकर अश्लील नृत्य किया जा रहा है।और रंगीले मिजाज युवक नशे की हालत में नोट बरसा रहे हैं।इस पर शहर कोतवाली निरीक्षक विजेंद्र सिंह पुलिस बल और सोथा चौकी इंजार्ज धर्मेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पाया
कि अलहम्द मैरिज लॉन में बिना अनुमति के डांस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। उन्होंने दबिश देकर मौके से चार नर्तकियों और करीब 29 पुरुषों को हिरासत में लिया। जबकि मौके से शहर के एक बड़े राजनीतिक व्यक्ति से जुड़ा व्यक्ति सहित कुछ लोग फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उसी की शह पर पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। पुलिस ने अलहम्द मैरिज लान के मैनेजर समेत लाल मिया आदि को गिरफ्तार किया है।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों को मौके से पकड़ा गया है। उन सभी के खिलाफ धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जो आयोजन था वह बिना अनुमति चल रहा था। बता दें कि सभी आरोपियों को सुबह थाने से ही जमानत दे दी गई है। मैरिज लॉन भी सील नही किया गया है।
मौके से सदर कोतवाली क्षेत्र के शबाब पुत्र दिलदार नि0 सोथा, कामरान पुत्र रहीश नि0 खण्डसारी, दानिश पुत्र चुन्ना नि0 खण्डसारी, अनवर खां पुत्र शहजाद अली खां नि0 जोगीपुरा, फरहत अली पुत्र सरफराज नि0 मो0 सोथा, तौसिफ पुत्र इकरार नि0 गद्दी चौक, कमरुद्दीन पुत्र एजाज उल्ला नि0 खण्डसारी, मो0 फिरोज पुत्र मो0 मियां नि0 जोगीपुरा, शबाब पुत्र नवाब नि0 जालन्धरी सराय, लतीफ पुत्र रहीश नि0 खण्डसारी, वसीम पुत्र वसीउद्दीन नि0 खण्डसारी,असलम पुत्र अशरफ नि0 खण्डसारी, लालमियां पुत्र अफसर अली नि0 सोथा، राजेन्द्र पुत्र आनन्द प्रकाश नि0 मो0 श्रीराम नगर, राहुलपाल पुत्र कृष्णपाल नि0 कबूलपुरा गोटिया, रमेश पुत्र रामचन्द्र नि0 मीराजी,सोहराव खां पुत्र फारुख अहमद नि0 सैय्यदवाडा، मो0 असलम पुत्र मो0 मियां नि0 सोथा, समस्त थाना सदर कोतवाली बदायूं।,
थाना सिविल लाइंस के शाजिद पुत्र आविद नि0 नवादा,मुजाहिद पुत्र बाबूशाह नि0 आरिफपुर नवादा, परवेज पुत्र बुनियाद अली नि0 खेडा बुजुर्ग थाना सिविल लाइन बदायूँ,
थाना विनावर,बदायूं के शानू पुत्र राहत नि0 गुरुपुरी चन्दन, सालिम पुत्र सलीम उद्दीन नि0 खरैर, अरमानुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन नि0 गुरुपुरी चन्दन, सलीम पुत्र बुनियाद अली नि0 गुरुपुरी चन्दन, शानू पुत्र राहत नि0 गुरुपुरी चन्दन बदायूं।
थाना अलापुर के अब्दुल राजिक पुत्र इरसाद अली खां नि0 उरौलिया، शिवम पुत्र धनपाल नि0 सूरजपुर,बदायूं ।
नितिन पुत्र मदन नि0 रैपुर थाना उघैती बदायूँ, जितेन्द्र पुत्र राजेश नि0 पबारी थाना गुन्नोर जिला सम्भल के अलावा चार नार्तिकाओ को गिरफ्तार किया गया।